रांची के डोरंडा में बाइकर्स गिरोह ने की तीन लाख रु की छिनतई
AJ डेस्क: झारखण्ड की राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े तीन लाख रुपये की छिनतई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीडि़त व्यक्ति बैंक से पैसा निकाल कर जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया। पीडि़त व्यक्ति तबरेज खालिद डोरंडा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच से पैसे निकाल कर घर जा रहे थे। पुलिस को मामले की सूचना दी गई है। पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए प्रयासरत है।
फिलहाल पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरा से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। सीसीटीवी में अपराधियों का चेहरा धुंधला दिख रहा है। पीडि़त ने बताया कि वह एक अन्य व्यक्ति के साथ थैला में रुपये लेकर जा रहे थे। इसी क्रम में पीछे से बाइक पर सवार दो लोग आए और रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गए। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
