देवघर: मोहन भागवत ने की पूजा अर्चना, निशिकांत के खिलाफ नारेबाजी, देखें Video
AJ डेस्क: सोमवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन को झारखण्ड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुँचे। उन्होंने बाबा बैधनाथ मंदिर में शिव लिंग की विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद पंडा धर्मरक्षणि सभा के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर ने उन्हें शॉल व शिवलिंग की प्रतिमूर्ति देकर उनका स्वागत किया।
मोहन भागवत के पूजा कर लौटने के क्रम में मंदिर प्रांगण में मौजूद सैकड़ो की संख्या पंडो ने सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। हम बता दें कि शिवरात्रि के दिन रोक के बावजूद सांसद निशिकांत दुबे अपने समर्थकों के साथ निकास द्वार से बाबा बैधनाथ मंदिर में प्रवेश कर गए थे। जिससे यहाँ का पंडा समाज नाराज हो गया था और उन्होंने सांसद निशिकांत का विरोध भी किया था। आज उसी को लेकर पंडा समाज ने सरसंघ प्रमुख मोहन भागवत के समक्ष भी सांसद निशिकांत दुबे का विरोध किया।
देखें वीडियो-
देवघर: मोहन भागवत ने की पूजा अर्चना, निशिकांत के खिलाफ नारेबाजी pic.twitter.com/y2fKOU19Gu
— analjyoti.com (@AnaljyotiCom) February 24, 2020
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
