{VIDEO} दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्री ने की बैठक, यू पी पुलिस अलर्ट
AJ डेस्क: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध और समर्थन में कई दिनों से उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा हो रही है। इस हिंसा में दिल्ली पुलिस से हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल समेत सात लोगों की मौत हो गई है। डीसीपी करीब 100 लोग घायल हो गए हैं। उत्तर प्रदेश का नोएडा इन इलाकों के करीब है। इसलिए हिंसा की आंच नोएडा तक ना पहुंचे। इसको देखते हुए यूपी पुलिस ने यहां रेड अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही दिल्ली में हिंसा पर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बैठक बुलाई। इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल, पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक, उपराज्यपाल अनिल बैजल, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता शामिल हुए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हिंसा बढ़ेगी तो उसका किसी को फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक बैठक हुई।
Delhi: Union Home Minister Amit Shah is chairing a meeting with Delhi CM Arvind Kejriwal, Lt Governor Anil Baijal, Police Commissioner Amulya Patnaik, Congress leader Subhash Chopra, BJP leaders Manoj Tiwari & Rambir Singh Bidhuri and others. #NortheastDelhi pic.twitter.com/iz2ohNeSNo
— ANI (@ANI) February 25, 2020
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर सब ने तय किया कि यह दिल्ली का मामला है। सभी राजनीतिक दल मिलकर दिल्ली में शांति बहाल करने के लिए जो भी जरूरी है वह प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि पुलिस की कोई कमी नहीं होने देंगे, हम सब मिलकर शांति बहाल करेंगे।
उन्होंने कहा कि कई पुलिसवाले घायल हैं। पुलिस वाले अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं। ऐसा लग रहा था की पुलिस की कुछ कमी नजर आ रही है, लेकिन गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि पुलिस की कोई कमी महसूस नहीं होने देंगे और जो भी जरूरत पड़ेगी वह मुहैया कराया जाएगा। सभी लोग पार्टी पॉलिटिक्स से उठकर दिल्ली में शांति बहाल करने के लिए आगे आएं।
देखें वीडियो-
दिल्ली में हम सभी को मिल कर फिर से शांति बहाल करनी है। सरकार की तरफ़ से हम हर कदम उठा रहे हैं। pic.twitter.com/8QBWKlcetJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 25, 2020
वहीं, बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गई। इसमें हमारे मुख्यमंत्री केजरीवाल भी थे। हम सब ने यह फैसला किया है कि शांति बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। सब लोग मिलकर काम करेंगे। जैसा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर अपने दिल्ली के लिए शांति व्यवस्था बनाने के लिए कदम उठाएंगे।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
