नहीं रुक रहा गोरख धंधा, बलियापुर में 9 ट्रैक्टर कोयला, स्कूटर और साइकिल जब्त (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: धनबाद पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बलियापुर थाना क्षेत्र में कोयला तस्करों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहाँ से रोजाना सैकड़ो टन कोयला नदी के रास्ते पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है। पुलिस एक बार फिर यहाँ छापेमारी कर 9 ट्रेक्टर कोयला जब्त किया है।
शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर सिंदरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सिंदरी और बलियापुर पुलिस ने संयुक्त रूप से बलियापुर थाना क्षेत्र के कालीपुर स्थित दामोदर नदी घाट पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने यहाँ से 9 ट्रेक्टर कोयला बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने यहाँ कोयला ढुलाई में लगे दर्जनों साइकिल और स्कूटर को भी जब्त किया है। हालांकि छापेमारी के दौरान कोयला तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे।
देखें वीडियो-
झारखण्ड, धनबाद: नहीं रुक रहा गोरख धंधा, बलियापुर में 9 ट्रैक्टर कोयला, स्कूटर और साइकिल जब्त pic.twitter.com/gwltNIl2GO
— analjyoti.com (@AnaljyotiCom) February 28, 2020
बता दें कि बलियापुर थाना क्षेत्र में ही कुछ दिन पूर्व एसओजी टीम ने छापामार कर भारी कोयला बरामद किया था। इसके बावजूद यहाँ कोयला तस्कर धड़ल्ले से कोयला तस्करी का खेल खेलने में लगे है। इन्हें पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
