धनबाद में तेज रफ्तार का कहर: क्रेन से जा टकराया 407 वाहन, दो की मौत, तीन जख्मी, (देखें लाइव Video)
AJ डेस्क: झारखण्ड के धनबाद में गुरुवार की सुबह तेज रफ़्तार ने एक बार फिर कहर बरपाते हुए दो जिंदगियों को लील लिया। इस भीषण सड़क दुर्घटना मे दो लोगों की मौत के अलावे तीन लोग घायल भी हुए है। जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। यह घटना सड़क किनारे खड़ी हाइड्रा क्रेन में एक मालवाहक 407 के टकराने से घटी। इस घटना का वीडियो सड़क किनारे स्थित ओरिएंटल फ्यूल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।
इस घटना के वीडियो को देख कर इसकी जोरदार टक्कर का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इस वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि कैसे सड़क किनारे खड़ी एक हाइड्रा क्रेन में सामने से आ रही एक तेज रफ़्तार मालवाहक 407 वाहन टकरा जाता है। इस भीषण टक्कर में 407 के परखच्चे उड़ जाते हैं। वहीं पास में खड़े दो युवक इस टक्कर के जोरदार आवाज से वहाँ से भाग खड़े होते है।
VIDEO-
धनबाद में तेज रफ्तार का कहर: क्रेन से जा टकराया 407 वाहन, दो की मौत, तीन जख्मी pic.twitter.com/IM8MVYRE3z
— analjyoti.com (@AnaljyotiCom) March 5, 2020
बताया जाता है कि घटना के बाद इसकी सूचना पर पहुंचे ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस ने वहाँ जुटे स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद 407 वाहन के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर कई जगह गाड़ी के पार्ट्स पुर्जा बिखर गए।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह आधा दर्जन मजदूर 407 वाहन पर सवार होकर एक ईट भट्ठे पर काम करने जा रहे थे। इस दौरान भूली जीटी रोड स्थित झारखंड मोड़ पर सड़क किनारे खड़ी एक हाइड्रा क्रेन को उस मालवाहक 407 वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

मृतकों की पहचान भूली आम बागान निवासी रामखेलावन तथा नन्हका माली के रूप में हुई है। वहीं घायलों में कालू भुइंया और अजय भुइंया शामिल है जो भूली रंगनिया बस्ती निवासी बताए जाते हैं। जबकि भूली बी ब्लॉक निवासी 407 वाहन का चालक जितेंद्र कुमार की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
