पी एम मोदी से बाबूलाल ने झारखण्ड की राजनीति हालात पर की वार्ता
AJ डेस्क: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बाबूलाल ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान झारखंड के वर्तमान राजनीतिक हालातों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने भी बाबूलाल मरांडी को इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिए।
बता दें कि अभी झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इसी बीच बाबूलाल पीएम मोदी से मिलने नई दिल्ली पहुंचे। झाविमो के भाजपा में विलय के बाद झारखंड भाजपा ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया है। लेकिन विधानसभा की ओर से अभी तक इसकी मान्यता नहीं दी गई है। बिना नेता प्रतिपक्ष के सदन चल रहा है। इसको लेकर भाजपा विधायक सदन में हंगामा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से शिष्टाचार मुलाक़ात का दिल्ली में अवसर मिला जिसने झारखंड के वर्तमान राजनीतिक हालातों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई तथा आगे के लिए प्रधानमंत्री जी से दिशा निर्देश लिए! pic.twitter.com/4ZLerjMkIA
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 5, 2020
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
