कतरास, जोगता, मधुबन, तिसरा सहित 8 थानेदार बदले गए, देखें लिस्ट
AJ डेस्क: धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक ने आज आधा दर्जन से अधिक थानेदारों को इधर से उधर भेजा है। साइबर थाना के प्रभारी संजीव कान्त मिश्रा कतरास थाना के प्रभारी बनाए गए हैं तो कतरास के प्रभारी रहे इंस्पेक्टर विनोद उरॉव को साइबर थाना की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। पुलिस केंद्र से अवर निरीक्षक सोनू चौधरी को मधुबन थाना का प्रभारी बनाया गया है तो प्रभात रंजन पांडे को मधुबन से पुलिस केंद्र भेजा गया है। संतोष कुमार 3 को मनियाडीह प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। वहीं मनियाडीह से महानन्द सुरीन को लाइन भेजा गया है। जोगता के प्रभारी सत्येन्द्र कुमार पाल पुलिस लाइन, एस सी/एस टी थाना से जर्नार्दन राम को जोगता का प्रभार मिला है। तिसरा थाना के प्रभारी निरंजन प्रसाद गुप्ता पुलिस केंद्र भेजे गए हैं तो चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह तिसरा के प्रभारी बनाये गए हैं। भूली ओ पी के प्रभारी चन्दन कुमार राजगंज के प्रभारी बनाये गए हैं तो गंगा सागर ओझा को राजगंज से भूली का प्रभार सौंपा गया है।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
