बेमौसम बारिश का कहर: चतरा का गेरुआ पुल धंसा, टंडवा पिपरवार पथ हुआ बंद, देखें तस्वीरें
AJ डेस्क: बेमौसम बरसात झारखंड में कहर बरपा रही है। लगातार पंद्रह घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश से चतरा जिले के टंडवा प्रखंड का लाइफ लाइन कहा जाने वाला गेरुआ पुल ध्वस्त हो गया है। नदी के ऊपर बना पुल का एक पिलर तीन से चार फीट नीचे दब गया है। परिणामस्वरूप वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है।


पुल के धसने से टंडवा-पिपरवार मुख्यपथ बंद हो चुका है। जिससे एनटीपीसी उत्तरी कर्णपुरा मेगा ताप परियोजना, सीसीएल की आम्रपाली और मगध कोल परियोजनाओं से कोयले और अन्य सामग्रियों तथा यात्रा वाहनों का परिचालन भी पूरी तरह से ठप हो गई है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि एनटीपीसी परियोजना निर्माण को लेकर बड़े और भारी वाहनों के यहाँ से गुजरने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। पुल की क्षमता पचास टन तक है। लेकिन एनटीपीसी के सामानों को लेकर अस्सी और नब्बे टन वाले वाहन इस पुल से गुजरते रहे हैं। ऐसे में पुल को ध्वस्त होना ही था। बता दें कि पुल का निर्माण वर्ष 2003-04 में हुआ था।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
