छेड़खानी से तंग युवती ने ‘मोदी जी’, से न्याय मांगी और फंदे से लटक दे दी जान, देखें अंतिम पत्र
AJ डेस्क: ‘मोदी जी प्लीज मुझें इंसाफ दिलाइए, मुझें मौत के कगार पर ला खड़ा करने वाले उस शख्स को कृपया सजा जरूर दिलाइए गा।’ ये अंतिम लाइन उस बीकॉम की छात्रा के है, जिसने शनिवार को अपने ही घर की रसोई में दुपट्टे से झूल कर अपनी जान दे दी। यह छात्रा अपने ही दूर के एक रिश्तेदार से काफी परेशान थी। वह शख्स मृत छात्रा को फेसबुक पर बदनाम कर देने की लगातार धमकियां दे रहा था। जिसके बाद छात्रा बदनामी के डर से उसने खुद को ही मार डाला। मामला झारखण्ड के धनबाद का है।
नाम- प्रिया यादव (काल्पनिक), उम्र- 19 साल, शिक्षा- बीकॉम की छात्रा, पता- लोअर चौथाई कुली, कतरास मोड़, झरिया। यह पूरी जानकारी उस लड़की की है जिसने अपने पुराने बॉय फ्रेंड की धमकियों से डर कर खुदखुशी कर ली। जानकारी के अनुसार प्रिया अपने एक दूर के रिश्तेदार से प्रेम करती थी। लेकिन कुछ समय बाद प्रिया को जब अपने उस बॉय फ्रेंड के कुछ कारस्तानियों के बारे में पता चला तो उसने अपने उस रिश्तेदार से दूरियां बना ली। जो उसके पुराने बॉय फ्रेंड को नागवार गुजरा। इसके बाद प्रिया को उसके उस बॉय फ्रेंड ने फोन पर धमकियां देनी शुरू कर दी। वो प्रिया को लगातार गंदे-गंदे गलियों वाला मैसेज भेजने लगा। वो प्रिया को उसके पुराने फोन कॉल रिकॉर्ड और कुछ तस्वीरों के दम पर धमकाने लगा। वो प्रिया पर उससे शादी का दबाव बनाने लगा, अन्यथा वो फेसबुक पर उन कॉल रिकॉर्ड और तस्वीरों को वायरल करने की धमकियां देने लगा। प्रिया ने उससे पीछा छुड़ाने का काफी प्रयास किया। प्रिया ने उस शख्स की करतूतों को पुलिस में बता देने की भी बात कही। इसके बावजूद भी उसके उस बॉय फ्रेंड की करतूतों में जरा भी फर्क नहीं आया, बल्कि उसकी धमकियां और बढ़ने लगी।
इसके बाद उसने एक अंतिम पत्र लिखा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम। ताकि कम से कम मरने के बाद भी उसे न्याय मिल सके। इसके बाद प्रिया ने अपने ही घर के रसोई में अपने दुपट्टे के सहारे खुद को फांसी लगा ली।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शव के साथ प्रिया का लिखा वो सुसाइडल नोट मिला, जो उसने मरने से पूर्व पीएम मोदी के नाम लिखा था। उस नोट के साथ पुलिस ने उस मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है जिसमें उस शख्स की धमकियां और करतूतें सेव है, जिससे डर कर प्रिया ने खुद की जान ले ली।

प्रिया ने मरने से पूर्व अपने अंतिम पत्र में लिखा है- ‘मैं प्रिया यादव आज सुमित कुमार यादव के कारण आत्महत्या करने जा रही हूँ। वह मुझे रोज परेशान करता है और मेरा जीना मुश्किल कर रखा है। वह मुझे रोज धमकी देकर बर्बाद करने की बात कहता है। सुमित और मेरी बात की रिकॉर्डिंग और पुरानी तस्वीरें फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देता है। उसकी दीदी रेणुका भी मुझे बहुत गाली देती है। सुमित रोज ब्लैकमेल करता रहता है और शादी के लिए दबाव बनाता है। ऐसा नहीं करने पर फोटो और रिकॉर्डिंग फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी देता है। मैंने पुलिस को सारी बात बता देने के बाद सुमित को यह बात भी बोली कि वह उसे ज्यादा परेशान नहीं करे नहीं तो वह पुलिस को कंप्लेन कर देगी, लेकिन सुमित ने कहा कि पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। मैं सुमित के कारण ही आत्महत्या कर रही हूँ। मोदी जी मैं आपसे यही कहूँगी की मुझे इंसाफ चाहिए। प्लीज मुझें इंसाफ दीजिए।’

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
