{VIDEO} मुझे धोखा देने वाला या तो मर जाता है या मर्डर केस में जाता है जेल- सांसद निशिकांत
AJ डेस्क: अपने बयानों और हरकतों को लेकर हमेशा विवादों और सुर्ख़ियों में रहने वाले गोड्डा से भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे एक बार पुनः अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
देवघर में सांसद निशिकांत ने कहा कि उनके विरुद्ध बोलने, साजिश करने, धोखा देने वाले व्यक्ति की किसी न किसी रूप में मृत्यु हो जाती है या फिर वह मर्डर केस में जेल के सलाखों के पीछे चला जाता है। सांसद इस बयान के माध्यम से किसे धमका रहे हैं या चेता रहे हैं। यह तो वही जानें। हाँ, हाल ही में देवघर बाबा के मंदिर में सांसद के द्वारा गलत मार्ग का उपयोग किये पर पंडा का एक गुट उनके खिलाफ हो गया था और पंडा ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी भी की थी।
देखें Video-
{VIDEO} मुझे धोखा देने वाला या तो मर जाता है या मर्डर केस में जाता है जेल- सांसद निशिकांत pic.twitter.com/N65RgEUS8H
— analjyoti.com (@AnaljyotiCom) March 15, 2020
देवघर में पंडा और सांसद के बीच तनाव की यह ताजातरीन घटना है। अब तो सांसद ही जानें कि उनके खिलाफ साजिश, धोखा या उन्हें परेशान करने वाले कितने लोगों की मौत हुई है और कितने जेल में गए हैं।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
