वैश्विक महामारी के वक्त भाजपा नेत्री रागिनी ने CM फंड में दिए एक लाख एक हजार रु
AJ डेस्क: कोयलांचल का चर्चित घराना सिंह मेंशन एक बार फिर सहयोग के लिए आगे आया है। किसी को गम्भीर बीमारी हो, बेटी को ब्याहना हो या प्राकृतिक आपदा हो, सिंह मेंशन हमेशा इन मौकों पर खुल कर सहयोग करता रहा है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से मची तबाही के वक्त सिंह मेंशन की पुत्रवधु और भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने आज धनबाद के उपायुक्त अमित कुमार से उनके कार्यालय में भेंट कर मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख एक हजार रूपये का चेक सौंपा। इस मौके पर रागिनी सिंह ने कहा कि मेंशन आगे भी सहयोग करता रहेगा। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण गरीब गुरबो को हो रही परेशानी का अहसास उन्हें है। मेंशन जिला भर में शीघ्र ही अभियान चलाकर गरीब गुरबों को आवश्यक जरूरत की सामान उपलब्ध कराते रहेगा।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
