मावोवादी सुरेश मुंडा दस्ता और चाईबासा पुलिस के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली मारे गए
AJ डेस्क: चाईबासा के विहड़ में गूंज रही थी तो सिर्फ गोलियों की तड़तड़ाहट। चाईबासा पुलिस के बिछाए जाल में मावोवादी सुरेश मुंडा का दस्ता घिर चुका था। मरो या मारो के तर्ज पर नक्सली लड़ रहे थे, उनके पास कोई और चारा भी नही था। इधर पुलिस की गोलियों ने तीन नक्सली को ढेर कर दिया तो दर्जनों जख्मी हालात में भागने में सफल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस अपना सर्च अभियान जारी रखे हुए है।
चाईबासा के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा को गुप्त सूचना मिली थी कि गुदड़ी थाना क्षेत्र के टोन्देल पंचायत इलाके में नक्सली मूवमेंट बढ़ा हुआ है। पुलिस अधीक्षक श्री महथा ने जिला पुलिस के साथ CRPF 94 BN की दो कम्पनी, CRPF 60 BN की तीन कम्पनी और CRPF 174 BN की दो कम्पनी की छापामारी टीम बनाकर संयुक्त सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की।
देखें Video-
एक रणनीति के तहत छापामारी दस्ता टोन डेल पंचायत के इर्द गिर्द अपना शिकंजा कसते जा रहा था। अंततः चिरुंग रैदा गांव में पुलिस और नक्सली आमने सामने हो ही गए और उसके बाद दोनों ओर से गोलियों की बारिश होने लगी। चारों ओर से बुरी तरह घिर चुके नक्सलियों को भागने का रास्ता नही सूझ रहा था। पुलिस ने तीन नक्सलियों को वहीं मार गिराया। पुलिस अधीक्षक को अनुमान है कि और भी नक्सली पुलिस की गोली से जख्मी हुए हैं। पुलिस सर्च अभियान जारी रखे हुए है।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक 303 और दो देसी रायफल, सैकड़ों की संख्या में कारतूस, एक फ्लैश गन, दो IED, 9 तीर बम, 2 धनुष, 13 जरकिन, 3 वायरलेस सेट, एक दूरबीन, तीन रेडियो सेट, सात पिठु सहित ढेर सारी दवाईयां, दरी और भोजन सामग्री जब्त किया है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
