चेक सेनेटाइजर का नायाब तरीका, वीडियो हुआ वायरल
AJ डेस्क: कोरोना वायरस के चलते हर छोटी-बड़ी चीजों को लेकर सावधानी बरती जा रही है। ऐसे में आम नागरिक से लेकर कर्मचारी तक किसी चीज को छूने से पहले एहतियात बरतने को बेहतर मान रहे हैं। कई लोग जहां कोरोना के खतरे की वजह से खुद ही हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं वहीं गुजरात के एक बैंकर ने अपने स्तर पर एक अनोखा तरीका अपनाया है। यह बैंकर चेक को कीटाणुरहित करने के लिए भाप वाली प्रेस का उपयोग कर रहा है। बैंकर का यह तरीका सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है और उनका वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।
आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया वीडियो-
वीडियोक्लिप में दिख रहा है कि एक आदमी खिड़की से कैशियर को चेक सौंपता है। बैंकर ने चेहरे पर मास्क और हाथों में ग्ल्वस पहने रखे हैं। जब बैंकर को चेक दिया जाता है तो वह चिमट के जरिए उसे पकड़ता है। इसके बाद वह चेक को टेबल पर रखा देता है और उसे कीटाणुरहित करने के लिए पास में रखी प्रेस उसपर फेरता है। ऑटो दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा, ‘मेरे व्हाट्सएप पर यह वीडियो आया। मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि कैशियर की तकनीक प्रभावी है या नहीं, लेकिन आपको उसकी रचनात्मकता का श्रेय देना होगा।’
देखें Video-
In my #whatsappwonderbox I have no idea if the cashier’s technique is effective but you have to give him credit for his creativity! 😊 pic.twitter.com/yAkmAxzQJT
— anand mahindra (@anandmahindra) April 4, 2020
गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यहां कोरोना संक्रमण के 14 नए और मामले सामने आए हैं जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 122 हो गया है। वहीं, सूरत में कोविड-19 के एक मरीज की मौत से राज्य में मृतकों की संख्या 11 तक पहुंच गई है। इससे पहले गुजरात में शनिवार को 10 कोरोना संक्रमित मामले पाए गए थे। यह मरीज अहमदाबाद, गांधीनगर, भावनगर और पाटण से थे। पाटण जिले में शनिवार को संक्रमण का पहला मामला दर्ज किया गया। अहमदाबाद में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 40 के पार हो गई है जो राज्य में किसी शहर में सबसे अधिक है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
