‘हमारे-आपके लिए’: “यमराज और कोरोना” संग विधायक ने गाया गीत, देखें Video-
AJ डेस्क: कोरोना और यमराज का रूप धारण कर धनबाद पुलिस आमलोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे के प्रति जागरूक कर रही है। धनबाद की सड़कों पर सादर थाना की पुलिस यमराज और कोरोना का मुखौटा लगा लोगों को आगाह करते दिखाई दें रहे है। वे लोगों को बता रहें है कि इस संक्रामक बीमारी से बचने के लिए घरों में रहना बेहतर है। थोड़ी सी चूक जान पर बन सकती है। इनके साथ धनबाद के विधायक राज सिन्हा भी मौजूद दिखें, जो गाना गा कर लोगों को जागरूक कर रहें है।
कोयलांचल धनबाद की सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को रोकने के लिए धनबाद पुलिस के द्वारा अनोखी पहल की गई है। कोरोना और यमराज का वेश बनाकर बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को रोका जा रहा है और उन्हें समझाया जा रहा है कि बेवजह आप सड़कों पर ना उतरे। इस दौरान उनके साथ मौजूद धनबाद से भाजपा विधायक राज सिन्हा ‘साथ हाथ बटाना…।’ जैसे गीत गाकर लोगों को जागरूक कर रहे है।
देखें Video-
इस दौरान धनबाद के विधायक ने कहा कि हर बूरा समय कुछ अच्छी चीजें भी सीख जाता है। इस कोरोना ने भी हमें एक अच्छी चीज सिखाई है। उन्होंने कहा कोरोना की ही वजह से आज देश का पर्यवारण काफी हद तक स्वच्छ हो गया है। लोग ऊंच-नीच से ऊपर उठ कर एक साथ हो गए है। सभी एक दूसरे की मदद करने में जुटे हैं। मानव सेवा हर तरफ दिखाई दे रहा है। ऐसे में हम संकल्प ले की कोरोना की समाप्ति के बाद भी हम सप्ताह में कम से कम एक दिन सभी कामो को छोड़ कर घर पर ही रहे और मानव सेवा को बढ़ावा दें।
वहीं धनबाद के डीएसपी (लॉ एंड ऑडर) मुकेश कुमार ने कहा की आप देख रहे है कि यहाँ कोरोना और यमराज साथ-साथ घूम रहे है, क्योंकि जहाँ कोरोना का प्रवेश होता है वहाँ यमराज खुद ब खुद प्रकट हो जाते है। इलिये आप घर पर रहे, अति आवश्यक कार्य हो तो ही घर से निकले। घर पर कोई अंजान या कोरोना का संदिग्ध दिखे तो तत्काल डायल 100 या स्थानीय थाना को सूचित करें।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
