गुरुद्वारा में सेवा के बाद PMCH का दौरा किया विधायक राज ने
AJ डेस्क: धनबाद का युवा विधायक राज सिन्हा कोयलांचल वासियों को महामारी से बचाए रखने के लिए आज सेंट्रल गुरुद्वारा जाकर वहां चल रहे साझा रसोई में घण्टों “सेवा” किया।विधायक ने वहां खुद रोटियां भी सकी।
महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से कोयलांचल वासियों को बचाए रखने, यहां के लोगों के स्वस्थ रहने, अच्छी सेहत की कामना करते हुए युवा विधायक राज सिन्हा ने सेंट्रल गुरुद्वारा में जाकर सेवा की और सभी के बेहतर सेहत की कामना की। इसके बाद विधायक PMCH पहुंच वहां की तैयारी का जायजा लिया। IMA के सचिव सुशील सिंह, मेडिसिन के डॉ यू के ओझा, प्राचार्य डॉ शैलेंद्र सिंह के साथ विधायक ने कैजुअल्टी ओपीडी का दौरा किया।

उन्होंने पी पी ई किट, मास्क, टेस्टिंग मशीन चालू करने के लिए डीजल की उपलब्धता आदि विषयों के बारे में जानकारी ली। स्क्रिनिग में लगे इन्टर्स की समस्याओं से भी विधायक अवगत हुए।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
