देश के नाम: कोयलांचल में 21 हजार दीया जला इतिहास रच गया युवा नेता रमेश ने, देखें Video-

AJ डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद देश भक्ति से लबरेज युवा नेता रमेश पांडे ने कुछ अलग ही कर गुजरने की ठान ली। कोयलांचल झरिया की धरती पर 20 फीट लम्बा और 10 फीट चौड़ा भारत का मानचित्र बनाकर उसमें 21 हजार दीप जलाकर इस युवा नेता ने राष्ट्र प्रेम का अद्भुत मिशाल पेश कर दिया।

 

 

झरिया कतरास मोड़ के समीप विहिप कार्यालय के सामने रमेश पांडे ने 21 हजार दीप जलाने का कार्यक्रम आयोजित किया। महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के खिलाफ देश भर में दीप, मोमबती, टॉर्च, मोबाइल की रौशनी फ़ैलाने का प्रधानमंत्री के सन्देश के बाद ही रमेश पांडे और उसके साथियों ने कुछ करने की ठान ली। युवा नेता ने भारत का मानचित्र बनवाया। 20 फीट लम्बे और 10 फीट चौड़े भारत के मानचित्र में 21 हजार दीया सजाने का काम इन युवाओं ने किया। रमेश पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सोशल डिस्टेंसिंग सन्देश का पूरा ख्याल रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। घण्टों कड़ी मेहनत करने के पश्चात ही दीप को सजाया जा सका।

 

देखें Video-

 

 

झरिया कोयलांचल की धरती पर एक साथ 21 हजार दीप जलाकर विहिप नेता ने देश वासियों को सन्देश देने का काम किया है कि हम कोयलांचल के लोग भी महामारी के दौर में देश के साथ हैं।

 

 

विहिप नेता ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दीया, मोमबती, टॉर्च या मोबाइल से रौशनी करने का आह्वान किया है। देश के प्रधानमंत्री कोरोना वायरस पर विजय हासिल करने के लिए देशवासियों को एक सूत्र में बांधकर उनका हौसला अफजाई कर रहे हैं। आज का यह कार्यक्रम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का एक हिस्सा है ही, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु होने की कामना लेकर उन्हें समर्पित भी है। कार्यक्रम के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। विहिप नेता ने कहा कि दो दो मीटर की दूरी बनाकर दीप सजाने और जलाने का काम किया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »