देश जब दीया जला रहा था, झरिया के भौरां में चिराग बुझ गया, पेड़ गिरने से एक की मौत
AJ डेस्क: 5 अप्रैल यानि रविवार की रात 9 बजे जब पूरा हिदुस्तान प्रधानमंत्री के आह्वान पर दीया जलाकर उम्मीद की रौशनी बिखेर रहा था, ठीक उसी वक्त रौशनी का आनन्द उठाने के चक्कर में घर से बाहर एक चबूतरा पर बैठे एक लड़के पर काल के रूप में एक पीपल का डाल टूटकर गिर पड़ा, जिससे उसके घर में हमेशा के लिए अँधियारा छः गया। मामला झारखण्ड के धनबाद का है।
जानकारी के अनुसार झरिया के भौरां ओपी क्षेत्र के पांच नंबर बस्ती के कुछ बच्चे कल रात 9 बजे अपने घर के बाहर निकल लोगों द्वारा जलाए जा रहे दिए को देखने निकले थे। ये सभी बच्चे घर के पास पीपल के पेड़ के नीचे बैठ उस रौशनी का आनंद ले रहे थे। तभी पीपल की एक सुख चुकी डाल अचानक से नीचे आ गिरी। जिसमें दो बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन दोनों घायल बच्चों को लेकर एक स्थानीय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने एक गंभीर रूप से घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन उस घायल बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

मृत लड़के का परिवार काफी गरीब है। उसके घर में दाह संस्कार करने का भी जुगाड़ नही था। स्थानीय लोग दाह संस्कार के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही विहिप नेता रमेश पांडे घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही मृतक युवक के परिजनों को पांच हजार रु नगद और एक बोड़ा आटा देकर सहायता की। इस घटना में जख्मी दूसरे बच्चे के परिजनों को भी रमेश पांडे ने एक हजार रु नगद और एक बोड़ा आटा देकर मदद किया। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद कोई स्थानीय नेता या प्रखंड स्तर के अधिकारियो के तरफ से पीड़ित परिवार को किसी तरह का सहयोग न मिलना क्षेत्र में चर्चा का विषय है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
