बोकारो: युवा नेता रवि ने असहाय को खिलाया खिचड़ी, देखें Video-
AJ डेस्क: बोकारो इस्पात नगरी के युवा नेता रवि चौबे गरीब, असहाय लोगों की बस्ती में जाकर उन्हें खिचड़ी खिलाया। कोई भूखा ना सोए- यही प्रयास है रवि चौबे का। उन्होंने कहा कि उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
बोकारो जिला यूथ इंटक एवम कोयलांचल स्टील कामगार यूनियन के समर्थकों ने आज समाजसेवी रवि चौबे के नेतृत्व में कोढ़िया मोहल्ला और गुलगुलिया बस्ती में जाकर लगभग सात सौ लोगो के बीच भोजन का वितरण किया। सतीश कुमार, देवेंद्र तिवारी, रोशन कुमार, नितेश कुमार, आंनद लाल, ज्वाला सिंह, नन्द किशौर आदि ने रवि चौबे का साथ दिया।
देखें Video-
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
