मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की अंतिम यात्रा में सैकड़ो हुए शामिल, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
AJ डेस्क: बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कमांडर के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों शामिल हुए। और इस तरह लोगों ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन किया और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा।
मारे गए आतंकवादी की पहचान सजाद नवाब डार के रूप में हुई है। उसके अभिभावकों ने मेडिकल कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शव को लेने से पहले लिखित में दिया था कि अंतिम संस्कार के दौरान सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा। लेकिन सभी नियमों की धज्जियां उड़ा दी गईं।
इसके बाद एक जांच का आदेश दिया गया है और अंतिम संस्कार के समय एकत्र होने वाले व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मुठभेड़ में मारा गया-
मंगलवारदेर रात को सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर जिले के सोपोर के अरामपोरा इलाके को घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। वहां आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त हुई थी। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी ली और रात के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी, ताकि आतंकवादियों को भागने से रोका जा सके। इसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। इसी में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर सजाद नवाब डार मारा गया।
राज्य में कुल 158 कोरोना केस-
जम्मूकश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 33 और मामले सामने आए, ये एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है। इसके साथ ही इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 158 हो गए हैं। 149 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। नए मामलों में से 30 कश्मीर संभाग से हैं और तीन जम्मू संभाग से हैं। दो मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
