कोई भूखा न सोए: JCI और यूथ इंटक ने माराफारी में किया भोजन वितरण
AJ डेस्क: वैश्विक महामारी को लेकर देश में चल रहे 21 दिनों के लॉक डाउन में कोई गरीब भूखा न सोए इसी उद्देश्य के साथ गुरुवार को जेसीआई बोकारो जूनियर चैम्बर और यूथ इंटक बोकारो के सदस्यों ने संयुक्त रूप से माराफारी में जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी का वितरण किया। इस दौरान बोकारो जूनियर चैम्बर के संस्थापक व शिक्षाविद हरेन्द्र चौबे विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस दौरान श्री चौबे ने कहा कि मानव सेवा ही परम सेवा है। इस विकट घड़ी में कुमार रवि और उनकी टीम जिस तरह से निस्वार्थ भाव से लगातार जरूरतमंदों के बीच अपनी सेवा दे रहे है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने इस कार्य के लिए कुमार रवि और उनके टीम के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस आपदा में सामर्थ्यवान व्यक्ति आगे आए और जरूरतमन्दों में आवश्यक चीजों का वितरण अवस्य करें।
उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग सहित जन सेवा से जुड़े सभी लोगों के प्रति भी अपना आभार व्यक्त किया। इस दौरान मौके पर कुमार रवि, सतीश कुमार, देवेंद्र तिवारी, नितेश कुमार, अविनय सिंह, नंदन कुमार, अनंत लाल, रोशन कुमार और अनिल कुमार मौजूद थे।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
