कोई भूखा न सोए: जरूरत मंदों को भोजन कराने का अभियान जारी- रवि
AJ डेस्क: JCI बोकारो जूनियर चेम्बर और यूथ इंटक के सदस्यों ने आज रवि चौबे के नेतृत्व में तुपकडीह और मानगो में गरीब, मजदूर, जरूरतमंद को भोजन कराया। बोकारो जूनियर चैम्बर के संस्थापक हरेन्द्र नाथ चौबे ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। तुपका डीह और मानगो में सैकड़ो लोगो को इन्होंने खिचड़ी खिलाया। सतीश कुमार, अप्पू दुबे, नितेश कुमार, अंनत लाल, रोशन कुमार आदि भी सहयोग कर रहे थे।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
