जन सहयोग में एक कदम और बढ़ा, राशन वितरण के साथ घरों का सैनेटाइज भी- रमेश
AJ डेस्क: कोयलांचल के अलग अलग क्षेत्रों में जरूरतमंद, गरीब, गुरबा, मेहनतकश मजदूरों के बीच अभियान चलाकर राशन बाँट रहे युवा नेता रमेश पांडे ने आज से सैनेटाइज कराना भी शुरू कर दिया। दूसरी ओर उनके समर्थकों ने आज भी पांच यूनिट रक्तदान किया।
युवा नेता रमेश पांडे धनबाद झरिया के अलग अलग क्षेत्रों में भ्रमण कर जरूरत मन्दो के बीच राशन, भोजन का पैकेट बाँट ही रहे हैं। अब उन्होंने जन सेवा के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ाया है। अनाज वितरण के साथ साथ उनके द्वारा आवासों में सैनेटाइज भी कराया जा रहा है।

बस्ताकोला, भगतडीह, हीरापुर, कतरास मोड़ आदि क्षेत्रों के लगभग 6 सौ घरों में आज राशन का पैकेट पहुंचाया गया। साथ ही इन मुहल्लों में सैनेटाइज भी कराया गया। दूसरी ओर रमेश पांडे के समर्थकों ने आज 5 यूनिट रक्तदान भी किया।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
