नाजायज फायदा, मिलेगी सजा: फ्रिज में चिकन, रसोई में है राशन और गलत सूचना दे माँगा सहयोग
AJ डेस्क: कोरोना के इस संकटकाल में जहां लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में कैद हैं वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो चौबीसों घंटे ड्यूटी कर जरूरत मंद लोगों को राहत देने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को पूरा देश सलाम कर रहा है। लेकिन ऐसे हालातों में भी कुछ लोग ऐसे भी जो घर में बैठकर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और एक ऐसा ही मामला राजस्थान के अजमेर से आया है जो हैरान कर देने वाला है।
भूख से मर रहा हूं मैं-
दरअसल राजस्थान में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और लॉकडाउन में प्रशासन न केवल सख्ती बरत रहा है बल्कि जरूरतमंद लोगों के घर तक सामान भी पहुंचा रहा है। ऐसे में एक शख्स ने इस सुविधा का गलत फायदा उठाने की कोशिश की। एनबीटी की खबर के मुताबिक, प्रशासन को चांद मोहम्मद नाम के एक शख्स ने फोन कर कहा कि लॉकडाउन की वजह से उसकी भूखे मरने की नौबत आ गई है और उसे सरकारी मदद की दरकार है। इस चांद ने फोन करके कहा, ‘मैं भूख से मर रहा हूं, मेरे मरने के बाद सहायता पहुंचेगी क्या?’
प्रशासन ने तुरंत पहुंचाई मदद-
प्रशासन ने मामले की गंभीरत को समझते हुए तुरंत इसके बाद शख्स से बात कर प्रशासन ने उसके घर खाद्य सामाग्री भिजवाई, लेकिन इस दौरान जब सरकारी कर्मचारी सामन लेकर उसके घर पहुंचे तो वो भी चौंक गए। शख्स के घर में एक महीने का पूरा राशन होने के साथ-साथ फ्रिज में चिकन तक था। सुविधा का गलत फायदा उठाने की बात सामने आने के बात प्रशासन अब शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कर रहा है।
घर में मौजूद हैं सारी सुख सुविधाएं-
प्रशासन को जांच में पता चला कि चांद मोहम्मद के घर में सारी सुविधाएं मौजूद हैं। जांच के दौरान चांद मोहम्मद के घर में मोटरसाइकल, गैस कनेक्शन, फ्रिज कूलर जैसी सारी जरूरतों का सामन मिला। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कॉल्स से जरूरतमंदों को राशन या मदद नहीं मिल पाती और उनका समय भी खराब होता है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
