“कैसे लड़ें कोरोना से”: जब “माननीय” ही उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग का माखौल
AJ डेस्क: वैश्विक महामारी से जंग जीतने का सबसे बड़ा हथियार “सोशल डिस्टेंसिंग” को माना गया है। पूरे देश में लॉक डाउन लगाने का एक उद्देश्य यह भी है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करेंगे तो कोरोना वायरस का चेन टूटेगा। प्रशासनिक अधिकारी से लेकर सामाजिक संगठन अपने अपने तरीके से लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील करते नजर आ रहे हैं तो वहीं धनबाद के युवा उत्साहित विधायक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा न जाने कौन सा सन्देश देना चाहते हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का खतरनाक परिणाम आज देश वासियों के सामने है। देश के कुछ धार्मिक स्थलों पर लगी भीड़ अब देश के अलग अलग हिस्से में कोरोना महामारी को फैलाने का काम कर रही है। धनबाद के यह माननीय ऐसा नही है कि समझदार नही है। बल्कि खूब समझदार और तेज तर्रार भी हैं। उन्हें लोगों की भीड़ और वोट की राजनीति भी तो करनी है। हाल ही में जिला पुलिस एक अभियान चला धनबाद वासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का लाभ बताते हुए उन्हें जागरूक और सजग कर रही थी। इसी मौके पर जनप्रिय जनप्रतिनिधि जी मौका का लाभ उठाते हुए लोगो को जागरूक करते एक गाना भी गाते हैं- जिसका बोल था “साथी हाथ बंटाना रे साथी हाथ बंटाना”। यहां यह क्लियर नही हो पाता है कि माननीय किस तरह का हाथ बंटाने की अपील गीत के माध्यम से कर रहे थे।
देखें Video-
हर मौके पर बढ़ चढ़कर जन सेवा में जुट जाने वाले धनबाद के युवा जोशीले माननीय भला इस बार कैसे चूक जाते। अपने वोट वाले क्षेत्र में राशन बांटने का काम शुरू कर दिए। यह नेक कार्य भी था या है। लेकिन जिन गरीबों का पेट भरने का नेक काम युवा नेता कर रहे हैं, उन्हें इस बात का आभास था भी कि नही कि जरूरतमन्दों की जिस तरह भीड़ जमा कर उन्हें राशन दिया जा रहा है, वह तरीका कितना गलत है।
देखें Video-
सोशल डिस्टेंसिंग नही मानने का देश कितना बुरा परिणाम भुगत रहा है। माननीय महोदय भीड़ जमा करने, क्रेडिट लेने के बहुत सारे अवसर मिलेंगे। अभी जरूरतमंद का सहयोग कर, जन सेवा कर पुण्य का भागीदार बनें। क्षेत्र में जाएं तो लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का पाठ पढ़ावें।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
