झारखण्ड: कोडरमा में भी कोरोना का एक पॉजिटिव, रांची और हजारीबाग में एक एक नया मरीज मिला
AJ डेस्क: कोरोना संक्रमण के मामले में झारखण्ड में एक बार फिर इजाफा देखा गया है। शनिवार को झारखण्ड में 3 और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके साथ ही झारखण्ड में कोरोना मरीजों की संख्या 14 से बढ़कर अब 17 हो गई है। शनिवार पाए गए नए कोरोना संक्रमित मरीज रांची, कोडरमा और हजारीबाग जिले के है।
बता दें कि कोडरमा जिला अब तक कोरोना वायरस से अछूता रहा था, लेकिन शनिवार को कोरोना के वायरस ने यहाँ भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जाँच के बाद इन तीनों जिलों से एक एक रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके साथ ही रांची के हिंदपीढ़ी में 7 बोकारो में 6, हजारीबाग में 1 और कोडरमा में 1, जबकि गोमिया बोकारो के एक मरीज की कोरोना से पहले ही मौत हो चुकी है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
