इंसानियत: राजनीति पर भारी मानवता, विहिप के रमेश ने बीमार कांग्रेसी के इलाज की ली जिम्मेवारी

AJ डेस्क: जाति, धर्म और राजनीति पर इंसानियत के हावी होने का एक और ताजा उदाहरण आज झरिया कोयलांचल में देखने को मिला। मानवता धर्म को निभाते हुए विश्व हिंदू परिषद के युवा नेता रमेश पांडे ने जिंदगी भर कांग्रेस की सक्रिय राजनीति से जुड़े मदन लाल खन्ना के तरफ सहयोग का हाथ बढ़ा एक मिसाल पेश किया है।

 

 

भूमिगत आग से झरिया को उजड़ने से बचाने के लिए चली आंदोलन में वर्षों अहम भूमिका निभाने वाले और कांग्रेस पार्टी में सक्रिय राजनीति करने वाले श्री खन्ना आज महीने भर की “दवा” का खर्च जुगाड़ कर पाने में दुसरो के मोहताज बने हुए थे। उन्हें जानने वाले आश्वासन तो दे जाते थे लेकिन दवाईयां नही पहुंचती थीं।

 

 

“कोल फील्ड बचाओ समिति” के बैनर तले श्री खन्ना काफी सक्रिय रहते थे। जानकार ने बताया कि इसी वर्ष के शुरुआत में श्री खन्ना को “हार्ट अटैक” आया था। उसके बाद समाज के लोगों ने हर स्तर पर सहयोग कर श्री खन्ना का ऑपरेशन करवाया था लेकिन अब रोज चलने वाली दवाईयां का खर्च उठा पाने में असक्षम श्री खन्ना कष्ट की जिंदगी गुजार रहे थे।

 

 

इस बात की जानकारी मिलते ही विहिप के मंत्री सह युवा नेता रमेश पांडे तुरन्त कांग्रेसी नेता श्री खन्ना के आवास पर पहुंच गए। उन्होंने श्री खन्ना को आर्थिक सहयोग देते हुए कहा कि अब ताजिंदगी उनका दवाईयों का खर्च वह वहन करेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »