झारखण्ड में कोरोना संक्रमित 5 नए मरीज मिले, कुल संख्या 24 हुई
AJ डेस्क: झारखंड में फिर पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सोमवार को रिम्स में सैंपल जांच के दौरान ये मामले सामने आए। इस तरह अबतक झारखंड में कुल 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है। इनमें दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। रिम्स में सोमवार को जांचे गए 178 सैंपलों में पांच पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। जबकि बाकी 173 सैंपल नेगेटिव मिले हैं। रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की है।
सोमवार को नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में रांची के तीन, बोकारो के एक और गिरिडीह जिले का एक मरीज है। जानकारी के अनुसार बोकारो में मिला नया कोरोना पॉजिटिव मरीज भी गोमिया साड़म का ही है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
