घर वापसी को बैचेन प्रवासी मजदूरों का सैलाब उमड़ा, मुम्बई के बांद्रा में चली पुलिस की लाठियां, देखें Video-
AJ डेस्क: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सोशल डिस्टेंस यानी सामाजिक दूरी सबसे जरूरी और कारगर चीज है। लेकिन मुंबई कें बांद्रा से जो तस्वीरें सामने आई हैं वो चिंता बढ़ाने वाली हैं। बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ जुटी है। वे अपने-अपने गृह राज्यों में वापस लौटने के लिए स्टेशन पर जुटे। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर उनको तितर-बितर किया। बताया जाता है कि आज 14 तारीख है और लोगों को लगा कि आज 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन समाप्त हो रहा है और इसके बाद ट्रेनें शुरू हो जाएंगी।
कहा जा सकता है कि शायद उन्हें जानकारी नहीं है कि लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इससे ट्रेनों का संचालन भी 3 मई तक स्थगित कर दिया गया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है, जिसके बाद रेलवे ने भी यात्री सेवा इस तारीख तक के लिए निलंबित कर दी है।
VIDEO-
Live video. Bandra Mumbai.
Lockdown Extend hone par labourers and migrant workers ka Protest demanding || Ghar Wapas Bhejo|| Bandra #MumbaiLockdown pic.twitter.com/6wBh4HCRhH
— Waris Pathan (@warispathan) April 14, 2020
AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने भी बांद्रा का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें भारी भीड़ को देखा जा सकता है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘लॉकडाउन बढ़ने पर मजदूरों और प्रवासी मजदरों का घर वापस जाने के लिए विरोध-प्रदर्शन।’
A mutual road map set by Union Govt will largely help migrant labour to reach home from one state to another safely and efficiently. Time and again this issue has been raised with the centre.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) April 14, 2020
बांद्रा में उमड़ी मजदूरों की भीड़ के लिए शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा स्थिति तब पैदा हुई, जब केंद्र सरकार मजूदरों के घर वापस जाने की व्यवस्था नहीं कर सकी। वे भोजन या आश्रय नहीं चाहते, वे घर वापस जाना चाहते हैं। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित एक पारस्परिक रोड मैप काफी हद तक प्रवासी श्रमिकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में सुरक्षित और कुशलतापूर्वक घर पहुंचाने में मदद करेगा।’
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
