कोरोना से जंग: गिरिडीह पुलिस ने 22 लाख रु का सहयोग राशि दिया सरकार को
AJ डेस्क: कोविड-19 से जारी जंग में देश का हर तबका अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने में लगा है। इसी क्रम में झारखण्ड की गिरिडीह पुलिस ने भी अपने वेतन मद में कटौती कर इस हत्यारे वायरस से लड़ने के लिए 22 लाख 24 हजार 6 सौ 65 रूपये का योगदान सरकार को दिया है।
इस संदर्भ में गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पुलिस महानिदेशक (झारखण्ड) को एक पत्र लिखते हुए कहा है- ‘कोविड- 19 महामारी से संक्रमित लोगों की सहायता के लिए वेतन मद से एक दिन की कटौती किए जाने का आदेश मिला था। जिसके बाद इस जिला (गिरिडीह) बल से मार्च-2020 के वेतन से की गई कटौती की राशि 22 लाख 24 हजार 6 सौ 65 रूपये का बैंक ड्राफ्ट भेजा जा रहा है।’

यह राशि कल यानि 15 अप्रेल को पुलिस मुख्यालय को भेजी गई है। बता दे कि झारखण्ड में अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 28 मामले सामने आ चुके है। जिसमें गिरिडीह जिला से भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुका है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
