धनबाद में भी कोरोना का पड़ा दस्तक, कुमारधुबी का मरीज पॉजिटिव निकला
AJ डेस्क: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने धनबाद में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी। धनबाद कोयलांचल में आज कोरोना संक्रमित का पहला केस सामने आया है। जिला प्रशासन ने मरीज के मुहल्ला को सील कर दिया है।झारखण्ड के रांची, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, सिमडेगा के बाद आज धनबाद भी कोरोना संक्रमित की सूची में शामिल हो गया। राज्य में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हो गयी है।
धनबाद के कुमारधुबी बघकुड़ा मुहल्ला का रहने वाला यह व्यक्ति पश्चिम बंगाल के जमुड़िया (आसनसोल) से आया था। आठ अप्रैल को वह धनबाद PMCH भी आया था।उक्त व्यक्ति का उस वक्त सैम्पल भी लिया गया था। जाँच के दौरान कुछ शंका होने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर मेडिकल टीम कुमारधुबी गयी थी और उक्त युवक के साथ उसके परिवार के सभी सदस्यों को लाकर PMCH में भर्ती कराया था। उक्त युवक का स्वाब पुनः टेस्ट के लिए लिया गया।
इधर जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए बघकुड़ा मुहल्ला के एक किलोमीटर परिधि तक का क्षेत्र सील करवा दिया था। आज उक्त युवक का जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन और सचेत हो चुका है। 23 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक कुमारधुबी के बाघाकुड़ी गांव का रहने वाला है। स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए इसके पुरे परिवार का सैम्पल लिया था, लेकिन इस युवक के अलावे पुरे परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आया है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
