धनबाद की सड़कों पर SSP ने मानव के दुश्मन पर किया जोरदार हमला, देखें Video-
AJ डेस्क: इंसानो को मौत के घाट उतारने वाली कोरोना वायरस के वध के लिए धनबाद के एसएसपी ने बंदूक की जगह सैनिटाइजर पाइप को थाम लिया है। वो उन तमाम संदिग्ध स्थानों पर सैनिटाइज करने में जुटे हैं जहाँ कोरोना के छुपे होने का जरा सा भी अंदेशा है। जी हां, धनबाद पुलिस सामाजिक संस्थानों की मदद से धनबाद शहर को अपनी हाथों से सैनिटाइज कर रही है, ताकि कोरोना का फैलाव को समाप्त किया जा सके।
जरा गौर से देखिये इस दृश्य को, दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाली इस वर्दी को धारण किये धनबाद के एसएसपी किशोर कौशल आज कोरोना के छक्के छुड़ाने में जुटे हैं। हाथों में सैनिटाइजर की मशीन पकड़ एसएसपी साहब अंधाधुंध कोरोना पर वार किए जा रहे है। ताकि कोरोना अब किसी भी धनबाद वासियों को अपने शिकंजे में न ले सके।
देखें Video-
एसएसपी ने बताया हम सभी जिस कोरोना महामारी से लड़ रहे है उसके संक्रमण को फैलने से रोकने की दिशा में यह सेनिटाइजेशन का कार्य बेहद आवश्यक है। शहर में लगातार इस तरह का प्रयास नगर निगम के द्वारा भी चलाया जा रहा है वही समाजिक संस्थाओं का सहयोग भी सरहानीय है।
दरअसल ‘एक और प्रयास’ सामाजिक संस्थान, रोटरी क्लब एवं धनबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से शनिवार से शहर को सैनिटाइज करने का कार्य शुरू किया। इसके शुभारंभ पर पुलिसलाइन, से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक सैनिटाइज का कार्य किया गया। इस दौरान धनबाद के एसएसपी ने खुद इन जगहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया। समाजकीक संस्थान ‘एक और प्रयास’ के अध्यक्ष व भाजपा नेता मानस प्रसून ने बताया कि सेनिटाइजेशन के लिए दो बड़े एक हजार क्षमता वाले पावर स्प्रेयर और 20 लीटर की क्षमता वाले छह हैंड स्प्रे सहित मिस्ट ब्लोवर, फॉगिंग उपकरण आदि की व्यवस्था संयुक्त रूप से की गई है।
उन्होंने बताया कि सैनिटाइज के लिए सोडियम हाइपो क्लोराइड, किंग फॉक्स एलएम, प्रोपाइल केमिकल को पानी में मिला कर घोल तैयार किया जा रहा है। यह घोल कोरोना को नेस्तनाबूत करने शक्षम है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन रहने तक लगातार शहर में इन मशीनों से सैनिटाइज का कार्य किया जाता रहेगा।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
