कोई भूखा न सोए: 6 सौ घरों में राशन पहुंचाया युवा नेता रमेश पांडे ने
AJ डेस्क: वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहे वक्त में कोई भूखा न सोए, इस दिशा में जी जान लगाकर रमेश पांडे प्रतिदिन सैकड़ों घरों तक राशन पहुंचा रहे हैं। आज भी झरिया कोयलांचल में उन्होंने राशन वितरण के साथ साथ सैनेटाइज भी करवाया।
कुछ कर गुजरने की जोश और जुनून से लबरेज युवा नेता रमेश पांडे चिलचिलाती धूप का परवाह किए बगैर निकल पड़ते हैं, गरीब गुरबा, मजदूर, जरूरतमन्दों को राहत देने का प्रयास करने। श्री पांडे ने आज जेलगोड़ा, जामाडोबा, भौंरा और झरिया के कतरास मोड़ पर लगभग 6 सौ घरों में राशन बांटा।

दूसरी ओर उनके सहयोगियों की टीम झरिया के विभिन्न मुहल्लों में जाकर वहां सैनेटाइज करवाया। इधर धनबाद के जालान हॉस्पिटल में आज फिर 5 यूनिट रक्तदान किया गया।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
