धनबाद के कोरोना संक्रमित मरीज के ससुराल वालों की बोकारो में हुई जाँच, सभी क्वेरां टाइन में
AJ डेस्क: शनिवार को धनबाद में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के बोकारो स्थित ससुराल वालों का स्वास्थ विभाग ने स्वाब जांच जाँच के लिए भेजते हुए सभी को होम क्वारेंटाइन कर दिया है। रविवार को उसके ससुराल के सभी 14 लोगों का स्वास्थ्य जांच सदर अस्पताल बोकारो में किया गया। इसमें बच्चे, पुरुष और महिलाएं शामिल थी।
आपको बता दें कि शनिवार को धनबाद रेलवे में काम करने वाले एक कर्मचारी में कोरोना का संक्रमण पाया गया था। जिसके बाद उसके ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला गया, तो पता चला कि मरीज अपनी पत्नी को पहुंचाने के लिए बोकारो स्थित अपने ससुराल गया हुआ था। ससुराल से लौटने पर उसने रेलवे में ड्यूटी भी की। इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। इसी हिस्ट्री को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग बोकारो की टीम ने आज मरीज के सभी ससुराल वालों को सरकारी वाहन में सदर अस्पताल लेकर पहुंची। जहां सभी की जांच की गई। साथ ही उनके स्वाब जांच के लिए भी भेजा दिया।
वहीं इस मामले की पुष्टि करते हुए बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि सभी लोगों को क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना है, बाकी काम स्वास्थ विभाग का है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
