एक दिन में कोरोना पॉजिटिव के 7 नए मरीज मिले, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 41 हुई
AJ डेस्क: झारखण्ड में कोरोना मरीज़ो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। इन मरीजों में हिंदपीढ़ी के निजाम नगर से एक, नाला रोड से एक और कुर्बान चौक से एक मरीज शामिल है। बता दें कि इससे पहले रविवार यानि की आज ही झारखण्ड में 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी।
झारखण्ड में आज एक ही दिन में कोरोना के 7 नए मरीज मिले है। जिसमें हिंदपीढ़ी क्षेत्र से 5, बेड़ो प्रखंड से 1 और सिमडेगा से 1 कोरोना का मरीज सामने आया है। जिसके बाद झारखण्ड में अब कुल कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 41 हो गई है। जिसमें 2 मरीजों की मौत पहले हो कोरोना की वजह से हो चुकी है। जानकारी के अनुसार बेड़ो प्रखंड से मिला कोरोना का मरीज दिल्ली से लौटने के बाद 16 दिनों तक क्वारेंटाइन रहा था, जिसके बाद उसे 17 अप्रेल को छोड़ दिया गया था। जिसके बाद आज आई रिपोर्ट में वह संदिग्ध कोरोना से पीड़ित पाया गया।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
