बिना काम निकले तो वापस घर या हाजत जाना होगा, पुलिस हो गयी है चुस्त (देखें वीडियो)
AJ डेस्क: लॉक डाउन का पालन करना होगा। घरों में सुरक्षित रहना पड़ेगा।अब इसकी आदत डाल दें। शनिवार को धनबाद शहर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब पुलिस पहले से ज्यादा चुस्त हो गयी है। धनबाद के सभी चेक पोस्ट का नजारा बदला बदला नजर आ रहा है।
“अनल ज्योति” ने लॉक डाउन में अपने घरों में रहने वाले पाठकों के लिए यह वीडियो बनाया है। अनल ज्योति की टीम ने धनबाद के लगभग सभी चेक पोस्ट की गतिविधियों को कैमरे में कैद करने का प्रयास किया है।
देखें Video-
चर्चा गोल बिल्डिंग चेक पोस्ट की करें या पुलिस लाइन, रणधीर वर्मा चौक, धनसार चौक या मटकुरिया की। इन चेकपोस्ट से गुजरने वाले तमाम वाहनों की जांच हो रही है। वाहन के चालकों से बाहर आने का उद्देश्य पूछा जा रहा है। वजह ठोष नही मिलने पर लोगों को अपनी गाड़ी वापस मोड़नी पड़ रही है। कई जगह तो पुलिस के द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को घण्टों वहीं बैठा दिया जा रहा है, ऐसा उसी के साथ किया जा रहा है जो बेवजह सिर्फ मटरगश्ती करने सड़क पर आए हैं।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
