“नेक कार्य” कर तो रहे हैं नेता जी, थोड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें
AJ डेस्क: लॉक डाउन फेज 2 का आज पांचवा दिन है। इसके पहले देश 21 दिनों का लॉक डाउन देख चुका है। लॉक डाउन लागू करने का मुख्य उद्देश्य ही यह है कि लोग कम से कम घरों से निकलेंगे तो “सोशल डिस्टेंसिंग” का पालन स्वतः हो जाएगा। इससे कोरोना वायरस का चेन टूटेगा और देश इस महामारी से जंग जीत पाएगी। अब सक्रिय राजनीति से जुड़े नेता जी भी यह बात नही समझ पा रहे हैं तो वह भोली भाली जनता को कैसे समझाएंगे और क्या समझाएंगे।
हम बात कर रहे हैं कांग्रेस के वरीय नेता ए आई सी सी के सदस्य और फ्रेंड ऑफ़ संतोष सिंह के संस्थापक संतोष सिंह की।नेता जी आज झरिया क्षेत्र के वार्ड संख्या 44 में गरीबों के बीच राशन वितरण कर रहे थे। यह बहुत अच्छी बात है और नेक कार्य भी है।नेता जी ने जो विज्ञप्ति भेजा है उसमें उन्होंने समझदारी की बात करते हुए लिखा है कि- “कोरोना वायरस से बचाव का एक ही रास्ता है, घरों में रहें”। लेकिन गरीबों की हालत देख घर पर नही रह पाता हूँ। वह कहते हैं झरिया में गरीबों की दुर्दशा देख कर आँखों में आंसू आ जाते हैं।

नेता जी गरीबो के प्रति इतनी हमदर्दी है तो सोशल डिस्टेंसिंग फार्मूला का भी ख्याल रखे। आपके द्वारा अनल ज्योति के पास भेजी गयी फोटो को ही हम अपने पाठकों के समक्ष रख रहे हैं। राशन लेने के लिए महिलाओं को कतारबद्ध तो कराया गया है लेकिन इनके बीच डेढ़-डेढ़ मीटर की दूरी का पालन नही किया गया है।
गरीब, मजदूर, मजबूर, जरूरतमन्दों को समाज का सहारा चाहिए। सभी मिलजुल कर इस वर्ग की चिंता करेंगे तभी यह संकट का दौर समाप्त होगा। लेकिन अनल ज्योति यहां एक गुजारिश करता है कि इस नेक कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ख्याल रखें। भगवान न करें “रक्षा में हत्या” की कहावत चरितार्थ न हो जाए।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
