हजारीबाग के गिद्दी में भीड़ ने युवक को अधमरा कर उसे निर्वस्त्र घुमाया, 4 गिरफ्तार, देखें Video-
AJ डेस्क: हजारीबाग के गिद्दी थाना क्षेत्र में इंसानियत का क्रूर चेहरा देखने को मिला। ग्रामीणों ने शंका के आधार पर न सिर्फ युवक की जमकर पिटाई कर डाली बल्कि उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया भी। पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। अब तक चार लोगो की गिरफ्तारी की सूचना है।
गिद्दी थाना क्षेत्र के पतरातू बस्ती में रात में एक नया चेहरा को घूमते देख ग्रामीण गोलबंद हो गए। ग्रामीणों ने पहले युवक से उसका परिचय पूछा था लेकिन युवक द्वारा आनाकानी किये जाने के बाद ग्रामीण भड़क गए और वह लाठी डंडे से युवक की बुरी तरह पिटाई करने लगे। अधमरा हो चुके युवक को निर्वस्त्र कर ग्रामीणों ने उसे पूरे गांव में घुमाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उक्त गांव में पहुंच गयी और जख्मी युवक को अपने कब्जे में ले लिया।
देखें Video-
बताया जाता है कि उक्त युवक अपने ससुराल से लौट रहा था, उसी वक्त वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। पुलिस चार लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
