मैथन के बी पी नियोगी अस्पताल में संदिग्ध मरीज की मौत से हड़कम्प, शव पहुंचा PMCH

AJ डेस्क: शनिवार देर रात्रि धनबाद के मैथन स्थित बी.पी नियोगी अस्पताल मे एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। शव को तत्काल धनबाद स्थित पीएमसीएच में कोरोना जांच के लिए भेज दिया गया। साथ ही अस्पताल की 7 नर्सिंग स्टाफ को क्वारन्टाइन के लिए भेज दीया गया है।

 

 

जानकारी के अनुसार बीती देर रात्रि मैथन स्थित गोगना निवासी 70 वर्षीय वृद्ध महिला दांत मे दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंची थी। जहां चिकित्सको द्वारा जांच में महिला में तेज बुखार एवं सांस लेने मे दिक्कत पाया गया। जिसके कुछ ही देर बाद उक्त महिला की मौत हो गयी। जिसके बाद अस्पताल मे कोरोना के शक में हड़कंप सा मच गया। मृत महिला के अंदर कोरोना के लक्षण पाए जाने कि खबर के बाद रविवार की सुबह निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा एवं निरसा बीडीओ और सीओ मौके पर पहुंचकर शव को तत्काल कोरोना जांच के लिए पीएमसीएच भेज दिया।

 

 

इधर महिला की इलाज में लगे सात नर्सिंग स्टाफ मे से चार ने खुद को अपने घरों मे क्वारन्टाइन कर लिया है। जबकि तीन को डीवीसी मैथन द्वारा बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर मजूमदार निवास ने भेज दीया गया है।

 

 

बी.पी नियोगी अस्पताल के चिकित्सक डाक्टर गोसवामी ने बताया कि रात मे दांत मे दर्द की शिकायत लेकर आयी महिला को तेज बुखार था। मौत हो जाने के बाद प्रोटोकॉल के तहत उसे कोरोना जांच के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजा गया है। तब तक वार्ड को बंद कर दिया गया है। साथ ही पूरे वार्ड को सैनीटाइज किया जा रहा है। रिपोर्ट यदि पॉजिटिव आता है तो अस्पताल को 14 दिनो के लिए बंद करना होगा। साथ ही अस्पताल के सभी स्टाफ को क्वारेंटाइन मे भेजा जाएगा।

 

 

निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया कि वृद्ध महिला तेज बुखार कि शिकायत के साथ अस्पताल आयी थी। उस दौरान उसकी मौत हो गयी। संदिग्ध हालत मे शव को जांच मे पीएमसीएच भेजा गया है। जांच आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »