छतीसगढ़ से मुरसीदाबाद जा रहे दस युवक धनबाद के क्वारें टाइन पहुंचे, बाइक जब्त
AJ डेस्क: 5 बाइक पर सवार होकर 10 युवकों को छतीसगढ़ से पश्चिम बंगाल के मुरसीदाबाद जाने के क्रम में रविवार की सुबह झारखण्ड के धनबाद स्थित रणधीर वर्मा चौक पर वाहन जांच के क्रम में पकड़ा गए है। अब पुलिस स्वास्थ्य विभाग की मदद से इन्हें क्वारेंटाइन में भेजने की तैयारी कर रही है।
पकड़े गए युवकों ने बताया कि वह लोग छत्तीसगढ़ में कपड़े की फेरी का काम करते हैं। जिससे उनका गुजर बसर और जीवन यापन होता है। ऐसे में एक महीने के लॉक डाउन में उनकी स्थिति बदतर हो गई थी। जिससे वहां पर इन लोगों को खाना पीना भी नहीं मिल रहा था। जिसके बाद ये सभी 5 बाइक पर सवार होकर सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल के मुरसीदाबाद लिए निकल पड़े।
वहीं धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर अशोक कुमार मंडल के नेतृत्व में हो रही वाहन जांच में सुबह-सुबह यह दसों युवक पकड़े गए। पूछताछ में इन लोगों के पास कोई भी उचित कागजात नहीं मिला। हालांकि पुलिस इन लोगों को संदिग्ध मानकर जांच में जुट गई है। साथ ही सभी बाइकों को पुलिस ने जब्त कर लिया है और इन लोगों को कोरेंटाइन में भेजने की तैयारी पुलिस कर रही है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
