कोरोना अपडेट: झारखण्ड में एक दिन में सर्वाधिक 15 पॉजिटिव मरीज मिले, 82 हुआ संक्रमितो की संख्या

AJ डेस्क: झारखण्ड में रविवार दोपहर के बाद शाम को आई कोरोना जाँच की रिपोर्ट और भी चौकाने वाली रही। दरअसल इस रिपोर्ट में 9 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इससे पूर्व रविवार दोपहर 6 कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद रविवार को सबसे ज्यादा कुल 15 नए कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद झारखण्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 82 हो गई है।

 

 

रविवार को कुल 242 सैम्पलों की जाँच की गई। जिसमें 227 निगेटिव जबकि 15 रिपोर्ट पॉजिटिव निकले। इन नए कोरोना संक्रमितों में दो मरीज गढ़वा के और बाकी राजधानी रांची के है। इन संक्रमित मरीजों में तीन नर्स भी शामिल है। जबकि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का एक ड्राइवर और एक सफाईकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक साथ इतने कोरोना वारियर्स के कोरोना पॉजिटिव मिलने से शासन-प्रशासन सकते में आ गया है।

 

 

रांची के हॉट स्‍पॉट हिंदपीढ़ी इलाके में ड्यूटी करने वाले दो कोरोना वारियर्स के संक्रमित होने के बाद रांची में कोरोना के मामले और बढ़ने की संभावना है। जबकि सदर अस्‍पताल की नर्स के कोरोना संक्रमित होने से अस्‍पताल के दूसरे स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »