धनबाद से झरिया तक 7 सौ घरों में राशन बांटा युवा नेता रमेश ने
AJ डेस्क: लॉक डाउन लागू होते ही युवा नेता रमेश पांडे ने यथा सम्भव जरूरतमन्दों तक राशन, भोजन पहुंचाने का बीड़ा उठाया। आज उन्होंने हीरापुर, गांधी नगर, हावड़ा मोटर और झरिया स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय के समीप राशन बांटा।
युवा नेता रमेश पांडे कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में खुलकर मोर्चा सम्भाले हुए है। मरीजों को खून की कमी न हो इसके लिए उन्होंने अपने समर्थकों के सहयोग से जालान हॉस्पिटल में 65 यूनिट रक्तदान किया। इसके अलावा कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए घर, मुहल्लों का लगातार सैनेटाइज करवा रहे हैं।
गरीब, जरूरत मंद भूखे न सो जाएं, इस बात को दिलो दिमाग में रखते हुए रमेश पांडे रोज अनाज बंटवा रहे हैं। उनके द्वारा भोजन भी बंटवाया जा रहा है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
