गोविंदपुर और निरसा में कोयला के अवैध कारोबारियों के यहां रेड

AJ डेस्क: धनबाद जिला के गोविंदपुर और निरसा पुलिस ने आज कोयला का अवैध कारोबार करने वाले तीन लोगो के ठिकाने पर छापेमारी कर कोयला सहित ट्रक और जे सी बी जब्त किया है।

 

 

गोविंदपुर थाना के प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर आज सदल बल के साथ आमाघाटा के दो डिपो में छापा मारा। इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि राजीव चौधरी के डिपो में दो ट्रक खड़ा था, जिसपे कोयला लोड हो ही रहा था कि वहां रेड पड़ गया। इसी तरह आमाघाटा में ही सुबल चौधरी के डिपो में खड़े दो ट्रक पर जे सी बी से कोयला लोड किया जा रहा था। इंस्पेक्टर ने चारों ट्रक और जे सी बी तथा बीस टन से अधिक कोयला जब्त कर लिया। गोविंदपुर पुलिस की इस कार्रवाई से कोयला के अवैध कारोबारियों के बीच हड़कम्प मच गया है।

 

 

दूसरी ओर निरसा थाना के प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह ने थापर नगर स्थित मॉडर्न फ्यूल इंडस्ट्रीज में छापामारी कर वहां से एक ट्रक जिसपे कोयला लोड था और इसके अलावा 20 टन स्टीम कोयला जब्त किया है।

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »