लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा जमा हुई भीड़, पुलिस ने टोका तो शुरू कर दिया पथराव, देखें Video-
AJ डेस्क: देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की भी घोषणा की गई है। इस बीच देश के विभिन्न हिस्सों से पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं, जो दिन-रात अपनी ड्यूटी में लगे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से जब पुलिस ने सवाल पूछ दिए तो भीड़ ने उलटे ही पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। यह घटना पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला का है।
भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव-
यहवाकया पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले का है, जहां तिकियापाड़ा के बाजार इलाके में मंगलवार को लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई। पुलिसकर्मियों ने जब उनसे अपने घरों को लौट जाने को कहा तो उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घटनास्थल पर पहले तो अफरा-तफरी की स्थिति नजर आती है और फिर लोगों और सुरक्षा बलों के बीच धक्कामुक्की नजर आती है।
देखें Video-
#WATCH: A crowd, which had gathered at a market place in Tikiapara of Howrah today – defying the lockdown, attacked Police personnel & pelted stones at them when they asked the crowd to return to their homes. 2 police personnel injured. #WestBengal (Video source: Amateur video) pic.twitter.com/EAZbm5wWlc
— ANI (@ANI) April 28, 2020
भारी पुलिस बलों की तैनाती-
कुछ ही देर में सुरक्षाकर्मी भागते नजर आ रहे हैं, जबकि उनके पीछे लोग पत्थर बरसाते नजर आ रहे हैं। इस घटना में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिकर्मियों और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती की गई है। यह घटना मंगलवार शाम की है, जब पुलिस इसकी सूचना मिलने पर बाजार इलाके में पहुंची कि वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो रहे हैं।
WB: A crowd, which had gathered at a market place in Tikiapara of Howrah today – defying the lockdown, attacked Police personnel & pelted stones at them when they asked the crowd to return to their homes. 2 police personnel injured. Heavy Police force & RAF deployed in the area. pic.twitter.com/Bnu0Cj1K5o
— ANI (@ANI) April 28, 2020
रेड जोन में आता है इलाका-
हावड़ा जिले के जिस इलाके में पुलिस पर हमला हुआ है, वह रेड जोन में आता है और वहां बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद जब पुलिसकर्मी इलाके में लॉकडाउन का पालन कराने की कोशिश कर रहे थे, लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पश्चिम बंगाल सरकार में हावड़ा के अलावे तीन अन्य जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है, जिनमें राजधानी कोलकाता, उत्तर 24 परगना और पूर्ब मेदिनिपुर हैं।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
