चतरा, गिरिडीह या धनबाद, सभी जगह एक जैसी चुनौती- एस पी वारियर, देखें Video-
AJ डेस्क: उग्रवाद प्रभावित चतरा जिला में सफलता के लगभग तीन वर्ष गुजारने के बाद धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक की जिम्मेवारी मिलने के बाद युवा IPS अधिकारी अखिलेश वी वारियर ने आज कहा कि पुलिस के सामने सभी जगह एक समान चुनौतियां हैं और हम चुनौती का सामना करना भली भांति जानते हैं।
चतरा के समाहरणालय के कांफ्रेंस हॉल में आज अपने विदाई समारोह के मौके पर अखिलेश वी वारियर ने उक्त बातें कही। चतरा के उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने तबादले को सामान्य प्रक्रिया बताया और उन्होंने श्री वारियर के कार्यकाल की सराहना की। एस पी (अभियान) निगम प्रसाद, एस डीपीओ वरुण रजक ने भी विदाई समारोह को संबोधित करते हुए श्री वारियर के कार्यकाल में मिली सफलता और उनसे मिले सीखने का अवसर का जिक्र किया। विदाई समारोह में कहा गया कि आम जनता से लेकर पुलिसकर्मियों के सुख दुःख में श्री वारियर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे। बात नक्सलवाद की हो या अपराध और तस्करी से जुड़े मामला हो, हर क्षेत्र में उन्होंने सफलता हासिल की।विदाई समारोह में डी एस पी (मुख्यालय), इंस्पेक्टर, पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी अपनी बातें रखी।
देखें Video-
इस मौके पर श्री वारियर ने कहा कि गिरिडीह, चतरा या धनबाद हो,सभी जगह एक समान चुनौतियाँ हैं।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
