SSP के पदभार और विदाई में ‘कोरोना एवम यमराज’ रहे आकर्षण केंद्र में, देखें Video-

AJ डेस्क: कोविड- 19 के प्रकोप के बीच धनबाद के चौथे एसएसपी के रूप में आज अखिलेश बी वारियर ने पदभार ग्रहण कर लिया। 2012 बैच के आईपीएस श्री वारियर ने अपने बैच मेट किशोर कौशल से पदभार लिया। इस दौरान पुष्पगुच्छ देकर उनका धनबाद में स्वागत किया गया। लेकिन इस दौरान एक कार्यक्रम और हुआ। धनबाद के तत्कालीन एसएसपी किशोर कौशल का विदाई समारोह। जिसका दृश्य बड़ा ही दिलचस्प था। दरअसल उन्हें विदाई देने के लिए खुद कोरोना और यमराज दोनों यहाँ पहुंचे थे। इतना ही नहीं उनकी विदाई कोरोना कार में बैठ कर हुई। जिसे खुद कोरोना और यमराज स्कॉट कर रहे थे।

 

 

धनबाद एसएसपी कार्यलय परिसर में हाथों में आरती की थाली और फूलों की माला लिए कोरोना और यमराज काफी समय से इंतजार कर रहे थे। तत्कालीन एसएसपी किशोर कौशल धनबाद के नए एसएसपी अखिलेश बी वारियर के स्वागत कार्यक्रम के बाद जैसे ही कार्यालय से नीचे उतरे उन्हें कोरोना और यमराज ने घेर लिया। इस दौरान नए एसएसपी श्री वारियर भी वहाँ मौजूद थे। सबसे पहले आरती की थाली से उनकी आरती उतार उन्हें तिलक लगाया गया। इसके बाद उन्हें फूल माला पहना गया। कुछ युवकों ने तत्कालीन एसएसपी किशोर कौशल को अपने कंधों पर बिठा कर एक ऐसी कर के पास ले गए जो कोरोना का रूप धारण किए हुए था।

 

 

उसी कोरोना कार में तत्कालीन एसएसपी को बिठाया गया। फिर कार उनके आवास की तरफ चल पड़ी। इस दौरान कोरोना और यमराज खुद कोरोना कार के आगे चल कर उनका स्कॉट कर रहे थे। कोरोना और यमराज ने तत्कालीन एसएसपी किशोर कौशल को कोरोना कार से सुरक्षित उन्हें उनके धनबाद स्थित सरकारी आवास तक छोड़ा। इस दौरान यह काफिला जहां से भी गुजरा लोगों को आकर्षण का केंद्र बना रहा।

 

देखें Video-

 

 

वहीं धनबाद का पदभार ग्रहण करते ही अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने भी यह साफ़ कर दिया की उनकी पहली जंग यहाँ कोरोना के खिलाफ होगी।

 

 

बता दें कि धनबाद के कुछ सामाजिक संस्थानों के साथ मिलकर धनबाद के तत्कालीन एसएसपी किशोर कौशल ने लोगों के बीच कई जागरूकता कार्यक्रम चलाया। कोविड- 19 के बीच वह खुद सड़कों, बाजारों और गली मोहल्लों में पैदल जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते नजर आए थे। अब उनके यहाँ से तबादले के बाद धनबाद वासी उन्हें एक कोरोना योद्धा के रूप में जरूर याद रखेंगे।

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »