J&K: हंदवाड़ा में आतंकी के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 5 जवान हुए शहीद, दो आतंकी भी ढेर
AJ डेस्क: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में 5 सुरक्षाबलों की जान चली गई है, जिसमें 4 भारतीय सेना के जवान हैं और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान है। शहीद हुए सेना के 4 जवानों में कमांडिंग ऑफिसर, 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के मेजर और 2 जवान हैं। मुठभेड़ में 2 आतंकवादी भी मारे गए हैं।
भारतीय सेना के अधिकारी ने मुठभेड़ के बारे में बताया, ’21 राष्ट्रीय राइफल्स की टीम एक नागरिक के घर में बंधक की स्थिति को रोकने के लिए प्रवेश करती है, तभी वे आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गए जो पहले से ही वहां पहुंच चुके थे। सेना के 4 जवान और एक सब इंस्पेक्टर ने अपनी जान गंवा दी। घर में फंसे नागरिकों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
The name of the 21 Rashtriya Rifles Commanding Officer, who lost his life in the Handwara operation, is Colonel Ashutosh Sharma. He had been part of several successful counter-terrorist operations in the past: Indian Army officials
— ANI (@ANI) May 3, 2020
अपनी जान गंवाने वाले 21 राष्ट्रीय राइफल्स कमांडिंग ऑफिसर का नाम कर्नल आशुतोष शर्मा है। वह अतीत में कई सफल आतंकवाद विरोधी अभियानों का हिस्सा रहे हैं।
यह इलाका उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का हिस्सा है। हंदवाड़ा ऑपरेशन पर सेना के प्रवक्ता ने बताया, ‘खुफिया जानकारी के आधार पर कि आतंकवादी कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के चंगिमुल्ला में एक घर के नागरिकों को बंधक बनाने जा रहे हैं, सेना और जेके पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। सेना के 5 जवान और जेके पुलिस कर्मियों की एक टीम ने नागरिकों को निकालने के लिए आतंकवादियों के कब्जे वाले क्षेत्र में प्रवेश किया। सेना और जेके पुलिस की टीम ने इस क्षेत्र में प्रवेश किया और नागरिकों को सफलतापूर्वक निकाला।’
उन्होंने बताया कि इस दौरान टीम पर आतंकवादियों द्वारा भारी मात्रा में फायरिंग की गई। इस गोलीबारी में 2 आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
