कोरोना योद्धाओं को सलाम: हेलीकॉप्टर से सेना कर रही फूलों की बारिश, देखें रांची सहित अन्य शहरों का Video-

AJ डेस्क: कोरोना वायरस यानि कोविड 19 के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में जारी लॉकडाउन- 2.0 का आज अंतिम दिन है। कल यानि 4 मई से लॉकडाउन- 3.0 शुरू होना जा रहा है जो 17 मई तक रहेगा। इन सबके बीच आज देश कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित कर रहा है। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को आज देश की तीनों सेनाएं (थलसेना, वायुसेना व नौसेना) अपने-अपने तरीके से सलाम कर रही हैं। कोरोना योद्धाओं के सम्मान में तीनों सेनाएं विभिन्न आयोजनों के जरिए उनका आभार व्यक्त कर रही है।

 

 

इस दौरान फ्लाईपास्ट, कोविड अस्पतालों पर पुष्प वर्षा, युद्ध पोतों को रोशन करने और सेना के बैंड द्वारा विशेष धुन बजाई जा रही है। कोरोना के इलाज में लगे डाक्टरों-नर्सो समेत सभी चिकित्सा कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों व अन्य आवश्यक सेवाओं के लोगों के सम्मान में आज देशभर कार्यक्रमों का आयोजिन किया जा रहा है।

 

 

कोरोना के कर्मवीरों को आज सरहद के शूरवीर सलामी पेश कर रहे हैं। सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा कर रहे हैं। ये अनमोल नजारा आज पूरे हिन्दुस्तान में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिल रहा है। दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल में सलामी देते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। राजधानी में भारतीय वायु सेना के विमान ने राजपथ पर उड़ान भरी। यहां सेना ने कोरोना वॉरियर्स और सभी फ्रंटलाइन योद्धाओं का आभार व्यक्त किया।

 

देखें रांची का Video-

 

 

इस दौरान झारखण्ड की राजधानी रांची स्थित रिम्स एवं गांधीनगर अस्पताल के ऊपर से भी भारतीय वायु सेना का चौपर गुजरा। वायुसेना के हेलीकॉप्टर से अस्पताल के ऊपर पुष्पो की वर्षा की गई। जिन्हें स्थानीय लोग अपने-अपने घरों के छतों से देखते नजर आए।

 

देखें अन्य शहरों का Video-

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »