विहिप नेता रमेश ने 6 सौ पैकेट राशन बांटा
AJ डेस्क: कोरोना महामारी के कारण देश में जारी लॉकडाउन में धनबाद की धरती पर ‘कोई भूखा न सोए’ इसी उद्देश्य के साथ युवा नेता रमेश पांडे का अभियान बदस्तूर जारी है। आज उन्होंने धनबाद के करीब 6 सौ गरीबो के बीच जाकर खाद्य पदार्थों का वितरण किया।
आज उनका यह पुण्य कारवां झरिया के राज ग्राउंड, भौरां, भागा आदि क्षेत्र में पहुंचा जहां उन्होंने 600 गरीबो के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस दौरान युवा नेता रमेश पांडे ने कहा कि इस लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति भुखमरी का शिकार न हो इसके लिए बजरंग दल लगातार जरूरतमंदो के बीच पहुंचकर उनके बीच खाद्य पदार्थ बाँटनेक काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह कारवां जरुरत के हिसाब से आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने इस दौरान एक स्लोगन देते हुए कहा, ‘भुखमरी से लड़ेगा इंडिया, तभी तो कोरोना से जीतेगा इंडिया।’
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
