‘मोदी आहार’: भाजपा कार्यालय में जरूरतमन्दों को मिल रहा भोजन
AJ डेस्क: कोविड- 19 को लेकर जारी इस लॉकडाउन में जरुरत मंद भूखा पेट न रहे इसको लेकर बुधवार से धनबाद के जेसी मल्लिक रोड स्थित भाजपा कार्यलय में ‘मोदी आहार’ की शुरुआत की गई। इस दौरान सांसद पशुपति नाथ सिंह ने गरीबो के बीच भोजन परोस कर तो धनबाद विधायक राज सिन्हा ने गरीबो के लिए पुड़ी छान कर इस ‘मोदी आहार’ की विधिवत शुरुआत किया।
पूरे लॉकडाउन तक चलने वाले इस मोदी आहार की देख-रेख की जिम्मेदारी भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सह पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मुकेश पांडे को दी गई है। उन्होंने इस बाबत बताया कि भारतीय जनता पार्टी कोविड- 19 संक्रमण काल में लगे लॉकडाउन के दौरान धनबाद शहर में फंसे तमाम दूसरे शहर के लोगों गरीबो और जरूरतमन्दों को लगातार भोजन करा रही है। अब ‘मोदी आहार’ कार्यक्रम के तहत भी भाजपा पुरे लॉकडाउन के दौरान जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि आज पहले दिन पूरी, सब्जी और बिंदिया का वितरण किया गया। इस दौरान सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पूरा-पूरा पालन किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, नरेंद्र त्रिवेदी, संजय झा, मिल्टन पार्थसारथी, मिथिलेश राम, जवाहरलाल पांडेय, प्रियरंजन, सत्येंद्र मिश्रा, श्रवण झा, धीरेंद्र ब्रह्मचारी, रामाशीष सिंह, नरेंद्र सिंह, दिलीप सिन्हा, आला पाल, संतोष सिंह, कर्पूर रवानी, सप्पू पांडे, सुनील पांडेय, संतोष सिंह, श्याम मोहन सिंह, टिंकू सिंह, सचिन ठाकुर, गोलू पांडे, शुभम पांडे, कुमुद प्रसाद, बबलू यादव, चुलबुल दुबे, प्रतीक बनर्जी, निभाष दां सहित कई भाजपाई मौजूद थे।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
