‘भिक्षाटन’ से जलता था चुल्हा: ‘रागिनी’ तुझे दिल से दुआ, कई दिनों बाद शांत होगी पेट की ज्वाला, देखें Video-
AJ डेस्क: यह वीडियो सरकारी सहयोग के दावा का पोल अवश्य खोलता है। नगर निगम क्षेत्र में कई ऐसे निर्धन परिवार हैं जिनके घर का चूल्हा ठंढा पड़ चुका है और भुख की ज्वाला पेट में धधकने लगी है। सिंह मेंशन की बहू और भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने आज एक ऐसे ही परिवार को खाद्यान सामग्री उपलब्ध कराया। राशन मिलने के बाद बुजूर्ग के मुंह से सिर्फ दुआ ही निकल रही थी, वह जानता भी नही कि उसके घर का बुझा हुआ चूल्हा आज किसके सहयोग से जलेगा और पेट की ज्वाला शांत होगी। सिंह मेंशन कौन है, कौन है रागिनी सिंह। बस, एक ही बात जानता है वह कि किसी फरिश्ते ने आज भूखे पेट की ज्वाला शांत करने के लिए अन्न भेजवाया है।
यह दर्दनाक और शर्मनाक वाक्या धनबाद से सटे गोधर काली बस्ती का है। उस क्षेत्र के वार्ड कमिश्नर हों या जन वितरण प्रणाली के दुकानदार या सरकार-प्रशासन की वह एंजेंसी जो हर घर, हर भूखे तक राशन पहुंचाने का दावा करते हैं, उनके लिए यह शर्मनाक है। महामारी के इस दौर में तो कम से कम इस तरह की योजनाओं को धरातल पर उतरने दें, अभी कागजी घोड़ा दौड़ाने का वक्त नही है और न ही सरकार द्वारा मुहैया कराए गए राशन में गड़बड़झाला करने का यह अवसर है।
Video-
धनबाद और केंदुआडीह के बीच गोधर काली बस्ती है। यहां बसंत का परिवार रहता है। पत्नी के अलावा घर में पांच छोटे छोटे बच्चे हैं। बसंत पैसेंजर ट्रेनों में भिक्षाटन कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। लॉक डाउन में ट्रेन बन्द है ही, विकल्प के तौर पर कोई सार्वजनिक स्थल भी खुले हुए नही हैं, जहाँ वह भिक्षाटन के लिए जा सके। नेत्रहीन बसंत अब लाचार हो चुका, उसके घर का चूल्हा बुझ गया। किसी स्तर से भी उसे सहयोग नही मिल रहा था।

किसी एक सज्जन ने बसंत की दुखभरी अपील के साथ एक वीडियो बना उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। यह वीडियो आज किसी ने सिंह मेंशन की बहू रागिनी सिंह के फेसबुक पेज पर इस उम्मीद के साथ पोस्ट कर दिया कि शायद उस गरीब तक सहयोग पहुंच जाए। यह सही सोच साबित हुआ।
देखें वायरल Video-
सिंह मेंशन की बहू एवम भाजपा नेत्री रागिनी सिंह की नजर जब इस वीडियो पर पड़ी तो वह व्याकुल हो उठीं। उन्होंने तत्काल अपने समर्थकों को बुलाया और उन्हें वीडियो दिखाकर उस व्यक्ति तक राशन पहुंचाने की बात कही। रागिनी सिंह ने चावल, दाल, नमक, हल्दी सहित अन्य खाने पीने का सामान समर्थको के हाथों भेजवाया। रागिनी सिंह के समर्थक खोजते खोजते बसंत के घर पहुंच ही गए और बसन्त को रागिनी द्वारा भेजा गया राशन दिया।
Video-
बसन्त जो अपनी भूख से ज्यादा बच्चों की भूख को लेकर परेशान था। आज अचानक किसी फरिश्ता के द्वारा राशन भेजवाए जाने पर उसके मुंह से सिर्फ दुआएं ही निकल रही थीं।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
